-->

Dec 23, 2012

पर्दा छोड़ राजनीति व सामाजिक स्तर पर भूमिका निभाए क्षत्राणीयां

जयपुर : पूर्व केन्द्रीय मंत्री कल्याण सिंह कालवी की जयंती पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ| मुख्य आयोजन श्री राजपूत करणी सेना की और से रविन्द्र मंच के ओपन थियेटर पर क्षत्रिय जान प्रतिनिधि गौरव सम्मान समारोह हुआ| कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कला व सांस्कृतिक मंत्री चंद्रेश कुमारी ने कहा कि क्षत्राणीयां जान-प्रतिनिधि के रूप में तो सामने आ रही है अब पर्दा छोड़कर राजनीति व सामाजिक स्तर पर भी सक्रीय पर भी भूमिका निभाये, ताकि समाज का स्तर ऊँचा हो| पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कल्याण सिंह कालवी युवाओं को सक्रीय राजनीति में लेकर आये|
करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी व राजपूत समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने १३ जनवरी को अमरूदों के बाग़ में होने वाले राजपूत स्वाभिमान सम्मलेन में राजनैतिक विचारधारा व पार्टी स्तर को भूलकर शक्ति प्रदर्शन के लिए एकजुट होने का आव्हान किया|
इस मौके पर श्री राजपूत करणी सेना की वेब साईट का भी लोकार्पण किया गया| सम्मलेन में प्रदेशभर के जान-प्रतिनिधियों के तौर पर राजपूत जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच, जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य व विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र संघ पदाधिकारियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया|

Share this:

Related Posts
Disqus Comments