-->

Jul 21, 2013

अखिल भारतीय राजपूत एकता मिशन द्वारा सेमीनार आयोजित

अखिल भारतीय राजपूत एकता मिशन फरीदाबाद द्वारा आज हरियाणा टूरिज्म के होटल मैगपाई में "क्षत्रिय इतिहास तथा वर्तमान परिपेक्ष में क्षत्रियों की आर्थिक,सामाजिक एवं राजनैतिक स्थिति" पर चर्चाहेतु सेमीनार का आयोजन किया गया| सेमीनार की अध्यक्षता मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित और देश विदेश में वाटरमेन के नाम से प्रसिद्ध राजेंद्र सिंह जी ने की|
सेमीनार में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी के अलावा पूर्व आई.ए.एस हुक्म सिंह राणा, पूर्व पार्षद नीरा तोमर, इतिहासविद डा. भगवान सिंह, शिक्षाविद ड़ा. नागेन्द्र पी.डी. सिंह, प्रोफ़ेसर आर.एन सिंह, रेडियंस मीडिया के सीईओ अजीत कुमार, ड़ा. मेजर हिमांशु सिंह, क्षत्रिय युवक संघ के अलवर से आये बजरंग सिंह द्वारा इस संबंध में विचार रखने के अलावा युवा वक्ता आनंद सिंह ने अपने जोशीले शब्दों से संबोधित किया|
इस अवसर पर एकता मिशन संगठन के अध्यक्ष एस.के. सिंह ने संस्था के उद्देश्यों व कार्यों पर बोलते हुए स्लाइड शो के साथ विस्तृत रूप से प्रकाश डाला|
सेमीनार में आये विशिष्ठ अतिथियों को सामाजिक कार्यकर्त्ता रतन सिंह शेखावत ने राजपूत समाज के लिए गीता माने जाने वाली स्व.आयुवान सिंह शेखावत द्वारा लिखित पुस्तक राजपूत और भविष्य भेंट की गई|
 
वाटरमेन राजेंद्र सिंह अपने विचार रखते हुए


Share this:

Related Posts
Disqus Comments