-->

Oct 15, 2012

राजपूत सामाजिक कार्यकर्ताओं की विचार-विमर्श बैठक

नई दिल्ली : दिनांक १४ अक्टूबर २०१२ को दिल्ली में भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक श्री लक्ष्मण सिंह जी राठौड़ के आवास पर राजपूत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक विचार-विमर्श बैठक संपन्न हुई| इस बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जो अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में अकेले व्यक्तिगत तौर पर राजपूत समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहें है एक साथ मिलकर कार्य करने की संभावनाओं व इसके लिए एक कार्य प्रणाली पर विमर्श किया गया|

बैठक में कुंवर राजेंद्र सिंह जी नरूका ने एक साथ मिलकर कार्य करने हेतु एक कार्य-प्रणाली की रूप रेखा समझाते हुए इसके लिए सभी से एक धरातल तैयार करने की जरुरत बताई और दो वर्ष की एक समय सीमा भी तय की| ध्यान रहे श्री नरूका जी क्षत्रिय विचारधारा वाले एक वृहद व शक्तिशाली संगठन बनाने का धरातल बनाने में जी-जान से जुटे है एक ऐसा संगठन जिसमें भाषण-बाजी न होकर क्षत्रिय समाज के कल्याण के लिए ठोस धरातलीय कार्य हो सकें|

निर्यात व्यवसायी श्री महेंद्र सिंह जी राठौड़ ने क्षत्रिय समाज के सामाजिक कल्याण हेतु अपनी अध्यक्षता वाले एनजीओ “विकास” की सेवाओं की पेशकश की| श्री महेंद्र सिंह जी उपस्थित सभी क्षत्रिय बंधुओं से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में एनजीओ “विकास” की शाखा खोलकर सामाजिक विकास कार्यों में एनजीओ “विकास” के संसाधनों का उपयोग कर सकते है|

बैठक में श्री लक्ष्मण सिंह जी राठौड़ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सामाजिक कार्यों की गति बढाने व भाषण-बाजी से मुक्त धरातल पर ठोस कार्य करने का अनुरोध करते हुए सामाजिक चेतना बढाने हेतु एक पत्र-पत्रिका के प्रकाशन की जरुरत बताई| ताकि उसके माध्यम से क्षत्रिय विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया जा सके| जो इस समाज के लिय ही नहीं देश के विकास के लिए भी जरुरी है|

सामाजिक चेतना लाने व समाज के बंधुओं को जोड़ने के लिए इस तरह के एक पत्र के प्रकाशन की संभावनाओं व उसकी क्रियान्विति हेतु कार्य शुरू करने की जिम्मेदारी ज्ञान दर्पण.कॉम व राजपूत मेट्रिमोनियल.इन वेब साईट के संचालक श्री रतन सिंह शेखावत,भगतपुरा को दी गयी| ज्ञात हो श्री रतन सिंह,भगतपुरा ज्ञान दर्पण.कॉम व राजपूत वर्ल्ड ब्लॉग पर अपनी लेखनी के माध्यम में सामाजिक चेतना जगाने के प्रयासों व क्षत्रिय समाज की नई पीढ़ी को अपने गौरवमयी इतिहास की संक्षिप्त जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से देने हेतु पिछले कई वर्षों से जुटे है|
इस चिंतन बैठक में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के दिव्येंदु प्रताप सिंह, सोफ्टवेयर इंजीनियर विक्रम नागवंशी, सुरक्षा एजेंसी संचालक श्री गणपत सिंह जी राठौड़ व शिक्षाविद श्री नरूका जी आदि ने भाग लिया|
बैठक में उपस्थित सभी श्री रतन सिंह शेखावत की इस बात से सहमत थे कि आम राजपूत को न्याय दिलाने के लिए राजपूत करणी सेना की कार्य पद्धति को अपनाया जाय| ताकि छोटे-छोटे मामलों में भी किसी राजपूत का कहीं उत्पीडन करने की प्रशासन व अन्य लोगों की हिम्मत ना हो सके|
rajput,kshtriy,rajput sabha, kshtriy mahasabha,rajput news, rajput culture

Share this:

Related Posts
Disqus Comments